जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय एवं सशस्त्र पुलिस बल द्वारा मंगलवार की मध्य रात्रि सघन छापेमारी की गई। जिसके तहत कोवाली थाना अंतर्गत अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए तीन तीन हाईवा को जांच के लिए रोका गया। जिसका वाहन संख्या जेएच 05 डीजे – 8720, जेएच 09 यू – 9110 और ओआर 05 एई – 5024 है। वहीं तीनों वाहन के चालक खनिज परिवहन के लिए वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त कर कोवाली थाने के सुपुर्द कर दिया गया।