एसडीएम पारुल सिंह ने प्रभार लेने के बाद पहली बार किया एमजीएम का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर : साकची स्थित सरकारी अस्पताल एमजीएम में पार्किंग व्यवस्था, वार्डों में हो रही भीड़ व चोरी, जहां -तहां मरीजों द्वारा कपड़ा सुखाया जा रहा है और इसमें कैसे सुधार लाया जा सकता है। इसको लेकर बुधवार धालभूम एसडीएम पारुल सिंह के साथ-साथ डीएसपी सिटी सुधीर कुमार निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने सबसे पहले अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी समेत अस्पताल के लगभग सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान पाया कि वार्ड में मरीजों व उनके परिजनों की काफी देखी। साथ ही अस्पताल में जहां-जहां गाड़ियां भी खड़ी हुई थी। जिसको लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी गाड़ी को सही तरीके से लगाने का निर्देश होमगार्ड जवानों को दिया। वहीं उन्होंने अस्पताल में दो पास जारी करने के लिए कहा। जिसमें एक 24 घंटे का और दूसरा मरीज से मिलने का पास होगा। जिसकी जांच होमगार्ड जवानों के द्वारा जाएगी। इसी तरह पार्किंग के लिए जगह का चयन कर उस जगह पर गाड़ी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में अस्पताल का स्टिकर लगा रहेगा। सिर्फ वहीं गाड़ी अंदर आएगी और बाकी सभी टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ी बाहर पार्क होगी। वहीं पार्किंग को कैसे सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। इसको लेकर जेएनएसी के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था। जिनके साथ अस्पताल के एक कर्मचारी को भी लगाया गया है और जो पार्किंग की जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन एसडीओ को देंगे। इसके अलावा अस्पताल में तीन शिफ्ट में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। जिसके तहत हर शिफ्ट में 30-30 जवानों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिफ्ट में अगर एक भी जवान कम मिलता है तो उस शिफ्ट के इंचार्ज द्वारा उनकी हाजिरी काट दी जाएगी। अगर इंचार्ज द्वारा हाजिरी नहीं काटी जाती है तो इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसी तरह अस्पताल के कर्मचारी द्वारा होमगार्ड के पोस्ट की जांच की जाएगी और जांच के दौरान अगर होमगार्ड जवान नहीं मिलते है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वहीं मरीजों के परिजनों द्वारा जहां-तहां कपड़ा सुखा दिया जा रहा है। उसके लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। ताकि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं होमगार्ड जवानों से पूछा गया कि अस्पताल में तीन शिफ्ट में 90 होमगार्ड जवान है। बावजूद इसके चोरी क्यों हो रही है। इसपर उन्होंने हर वार्ड व इमरजेंसी में ड्यूटी करने का निर्देश दिया। वहीं पार्किंग के लिए एक अस्पताल के कर्मी व चार होमगार्ड जवानों को लगाया गया है। जिनके द्वारा गाड़ियों को सही तरीके से लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी की जितनी भी घटना में मामला दर्ज हुआ है। उनका रिव्यू कराया जाएगा। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी भी की जाएगी। जबकि समय-समय पर साकची थाना द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में बेड की कमी है। इसके बाद भी जितने संसाधन है। उसमें इलाज से संबंधित बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। बताते चलें कि एसडीएम का प्रभार लेने के बाद बतौर प्रशासनिक अधिकारी पारुल सिंह ने पहली बार अस्पताल का निरीक्षण किया है।

Related posts