एसडीओ ने दुर्गापूजा तैयारियों को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जमशेदपुर : दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार द्वारा विभागीय पदाधिकारियों एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिसमें मूर्ति विसर्जन घाटों की सफाई/मरम्मति, विद्युतीकरण, जलापूर्ति, सड़कों की मरम्मति एवं विधि व्यवस्था संधारण पर चर्चा की गई। बैठक में जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी विसर्जन घाटों एवं पूजा पंडालों की साफ-सफाई, टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति, विसर्जन घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, विसर्जन घाटों में डेंजर जोन चिन्हित करने को लेकर निर्देशित भी किया गया। साथ ही विद्युत विभाग को दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पथ निर्माण विभाग को आवश्यकतानुसार सड़क मरम्मति कराने का निर्देश भी दिया गया। इसी तरह टाटा स्टील के प्रतिनिधि को आवश्यकतानुसार सभी दुर्गा पूजा पंडालों में स्लैग एवं स्लैग डस्ट की आपूर्ति, टाटा स्टील यूआईएसएल को विसर्जन घाटों की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मति, स्ट्रीट लाईट की मरम्मति, अपने क्षेत्रों में टैंकर द्वारा पूजा पंडालों में पेयजल आपूर्ति, टाटा मोटर्स को अपने क्षेत्रांतर्गत पंडालों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सड़कों एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मति, ड्रोन कैमरा एवं हैण्ड हेल्ड स्पीकर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही सभी कंपनियों को पेयजल टैंकर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित भी किया गया। सिविल डिफेन्स को गोताखोरों की व्यवस्था एवं वॉलेन्टियर प्रतिनियुक्त, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्त तथा रेलवे प्रशासन को भी अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, सडक एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मति कराने की बात कही गई। बैठक में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी व कंपनी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts