शहीद राजेश साहा के स्मारक का लोकार्पण किया गया

चतरा: आज 25 दिसंबर 2023 सोमवार को डाड़ी में बने पुनडरा के शहीद राजेश साहा के स्मारक का लोकार्पण मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन दास व आजसू नेता मनोज चंद्रा द्वारा किया गया।

प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। दो मिनट का मौन रखकर शहीद के प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया। साथ मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद ओझा द्वारा शहीद के पिता शिवनारायन साव माता अंजनी देवी को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज से डाड़ी चौक को शहीद राजेश चौक के नाम से जाना जाएगा।
बताते चलें राजेश साहा सिमरिया के पुंडरा गांव निवासी थे। सेना में भर्ती होकर काश्मीर के रजौरी सेक्टर में सेवा दे रहे थे कि आतंकवादी अभियान में 20 दिसंबर 2002 को हंसते हंसते देश के लिए कुर्बान हो गए थे। 22 दिसंबर 2002 को इनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पुंडरा में किया गया था।
इस प्रोग्राम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, सचिव मिथलेश पांडे, कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, उपसचिव महादेव प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, हजारीबाग सचिव शंकर सिंह, सचिव अजीत सिंह, सलाहकार अवध कुमार भारती व दिलीप सिंह, उपकोषाध्यक्ष बासुदेव साहु, चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, सचिव सूबेदार कुमार, पूर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु, सिमरिया प्रखंड किशुन राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष लिलधारी साव, हंटरगंज प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, मयूरहंड प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह, पथलगद्दा प्रखंड अध्यक्ष के के वर्मा, प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णा साहु, बिनय सिंह, राजदीप सिंह, शंकर प्रसाद, जितेंदर यादव, अनिल पाठक, तालकेश्वर कुशवाहा, पवन साहा, दिलीप कुमार सिंह, पूर्वी पश्चिमी जिला परिषद देवनंदन साहु व रोहिणी देवी, एदला मुखिया शकुंतला देवी, युवा नेता अमित कुमार, धनगद्दा मुखिया अरबिंद सिंह, समाजसेवी सलीम अख्तर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप साव, करम साहु,परमेश्वर यादव, सेवा साव, इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। आज सर्वसम्मति से पास हुआ कि डाड़ी चौक का नाम शहीद राजेश चौक रखा गया। भारत माता की जयकारे व जलपान के बाद प्रोग्राम का समापन किया गया। मंच का संचालन उपकोषाध्यक्ष बासुदेव साहु ने किया।

Related posts