27 व 28 जनवरी को गोलमुरी टिनप्लेट स्टेडियम में होगा आयोजन
जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की शिक्षा इकाई सिख विजडम कोल्हान में सिखों के लिए एथलेटिक्स चैंपियनशिप महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। वहीं 27 व 28 जनवरी को दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन गोलमुरी स्थित टिनप्लेट स्टेडियम में होगा। जिसके सफल आयोजन के लिए सीजीपीसी ने छः सदस्यीय खेल समिति का गठन भी किया है। वहीं सोमवार सीजीपीसी स्थित सिख विजडम कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया की सिख बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए छात्रों समेत सूबे के सभी उम्र के सिखों के लिए एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए। इस दौरान खेल प्रतियोगिता के लिए सर्वसम्मति होने के बाद बैठक में छः सदस्यीय खेल समिति का गठन भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह राजी, हरविंदर सिंह गुल्लू, सुखविंदर सिंह राजू और बलजीत संसोआ को शामिल किया गया है। वहीं कमिटी के मुख्य संयोजक दलजीत सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई भी सिख, चाहे वह महिला हो या पुरुष, युवक, युवती, बच्चे, बुजुर्ग, जत्थों और गुरुद्वारा कमिटियों के सदस्य भी प्रतिभागी बन सकते हैं। हालांकि चैंपियनशिप को आयु के हिसाब से विभिन्न वर्गों में बांटा गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता शहर के पेशेवर खेल तकनिकी अधिकारी की देख-रेख में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर-14 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिल सकता है। इसी तरह गुरमीत सिंह राजी और हरविंदर सिंह गुल्लू ने बताया कि चुनिंदा ट्रैक एंड फील्ड खेल इवेंट के अलावा गुरमत क्विज रेस और कुछ फन गेम्स भी कराए जाने पर विचार चल रहा है। जिसकी जानकारी जल्द ही साझा कर दी जाएगी। जबकि प्रधान भगवान सिंह और सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू ने बताया कि खेल प्रतियोगिता सम्बन्धी बेहतर जानकारी के लिए सीजीपीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इस संबंध में सभी गुरुद्वारा कमिटी को सेंट्रल सिख नौजवान सभा के माध्यम से सुचना और खेल प्रपत्र भेजा जा रहा है। एथलेटिक चैंपियनशिप से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8252950259 पर संपर्क भी कर सकते हैं। बैठक में भगवान सिंह ने कोल्हान के समूह साध संगत से अपील की है कि इस खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा को दुनिया के सामने लाकर लोगों को भी प्रेरित करें। बैठक में सिख विजडम के कुलविंदर सिंह पन्नू, परबिंदर सिंह सोहल, अर्जुन सिंह वालिया, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमीत सिंह राजी, हरविंदर सिंह गुल्लू, सीजीपीसी से अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला और अमरीक सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखे।