जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर 100 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो वाहन भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में घाटशिला मऊभंडार ओपी चुनूडीह धरम बहाल राशन दुकान के पास रहने वाले आकाश नामता और बनकाटी कपागोड़ा हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला सौरभ कुमार दास शामिल है। वहीं मामले का खुलासा शुक्रवार घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। मौके पर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पकड़ाए आरोपियों द्वारा बताया गया कि आंध्र प्रदेश अराकू वैली से गांजा खरीदकर ला रहे थे। जिसके बाद आदित्यपुर, घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में गांजा बिक्री करना था। उन्होंने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद उक्त टीम ने एनएच 49 बहरागोड़ा जामसोला पुल के पास सघन जांच अभियान चलाना शुरु किया। इसी बीच टाटा इंडिगो मांजा कार संख्या जेएच 05 एवी – 4968 और मारुती सुजुकी सियाज कार संख्या जेएच 05 बीडी – 8237 के चालक पुलिस चेकिंग देखकर भागने का प्रयास किया। जिसमें से सियाज कार के चालक और उसके साथी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। इस दौरान टाटा इंडिगो का चालक और साथी सड़क किनारे वाहन खड़ा कर झाड़ियों का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहे। वहीं तलाशी के क्रम में पुलिस ने सियाज कार की डिक्की से 10 पैकेट गांजा बरामद किया और जिसका कुल वजन लगभग 49.220 किलो है। साथ ही टाटा इंडिगो की डिक्की से 51 किलो गांजा भी बरामद किया। आगे उन्होंने ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है और कार से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 20 पैकेट में कुल 100 किलो गांजा बरामद किया है और जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए आंका गया है। पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है। फिलहाल दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...