वन प्रमंडल की रेस्क्यू टीम ने दो ज़हरीले कोबरा साँप को किया रेस्क्यू

 

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: वन प्रमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ वन प्रमंडल पाकुड़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 अगस्त को पाकुड़ वन प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम द्वारा दो  स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा सर्प को रेस्क्यू किया गया। मंगलवार को लगभग 9:00 बजे पूर्वाह्न पाकुड़ वन प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम को फोन से सूचना मिली कि एक व्यस्क स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा सर्प तोड़ाई ग्राम के सुरेंद्र वर्मा जी के घर में घुस गया है। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तत्काल तोड़ाई के लिए रवाना हो गई। टीम लगातार सुरेंद्र वर्मा जी से अपडेट भी लेती रही। सर्प एक कमरे में सूखे चिरायता के ढेर में छुपा हुआ था। टीम ने सबसे पहले सर्प के उपस्थिति वाली जगह से लोगों की भीड़ को दूर हटाया। तत्पश्चात टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम द्वारा चिरायता के ढेर को सावधानीपूर्वक धीरे-धीरे हटाया।और लगभग 10:00 बजे पूर्वाह्न सर्प को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। सर्प पूरी तरह स्वस्थ एवं सुरक्षित था। अतः सर्प को  जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

पुनः लगभग 11:00 बजे पूर्वाह्न रेस्क्यू टीम को फोन से सूचना मिली कि एक स्पेक्टेक्ल्ड कोबरा सर्प का बच्चा राज +2 स्कूल, पाकुड़ के पास कैलाश मिश्रा जी के घर में घुस गया है। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सर्प का बच्चा एक कमरे में मूर्ती के पीछे छुपा हुआ था। घर के सभी सदस्यों को सर्प की उपस्थिति वाले कमरे वाली से दूर हटाया गया। टीम द्वारा सर्प के बच्चे को लगभग 11:30 बजे पूर्वाह्न को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। सर्प का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। अतः इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

Related posts