खेत में काम कर रहे किसान को सांप ने डंसा, रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत

 

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के कांडतरी गांव में खेत में काम करने गए कृषक जीवनाथ महतो के दांया पैर में रसल वाइपर सांप ने डंस लिया . जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए उसे रांची के रिम्स में भर्ती किया गया था . जहां उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह 9:00 की है.वह 55 वर्ष के थे. वे तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. परिजनों के अनुसार जीवनाथ महतो तरीवा खेत में 9:00 बजे सुबह काम करने गए थे. वह खेत में घास निकाल रहा था, इसी दौरान रसल वाइपर (सियार चंदा) सांप काटने से घायल वह हो गया. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भर्ती किया गया . इसी दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र पवन कुमार, पप्पू कुमार एवं प्रवीण कुमार सहित पूरा परिवार करो रो कर बुरा हाल था. किसान के मृत्यु पर गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक परिवार के भरण पोषण हेतु उप प्रमुख बच्चन देव कुमार सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Related posts

Leave a Comment