जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देर रात्रि एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत द्वारा सरायकेला जिले के सीमा पर गठित अंतरजिला चेक नाकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी को रोकने, अवैध नकदी, मादक पदार्थ के साथ साथ अवैध हथियार की जब्ती को लेकर चेक नाकों पर विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित भी किया गया।
एसपी सिटी ने अंतरजिला चेक नाकों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
