जमशेदपुर : पुलिस ऑफिस में गुरुवार एसएसपी किशोर कौशल ने एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग की उपस्थिति में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी को लेकर एक बैठक की। जिसमें उन्होंने पूर्व से लंबित कांड, वारंट व कुर्की का शीघ्र निष्पादन, क्षेत्र में सघन गश्ती एवं छापेमारी, बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने के साथ साथ अन्य विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को क्षेत्र में पैदल गस्त लगाने की बात भी कही।
एसएसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
