प्रदूषण के खिलाफ 30 दिसंबर को चक्का जाम 

कतरास: जोगता मोड पर जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा अपने समर्थकों के साथ टाटा सिजुआ ग्रुप के चीफ को अल्टीमेटम देते हुए कहा की जोगता मोड होते हुए कोयले और बालू की ट्रांसपोर्टिंग होने से प्रदूषण के कारण आम जनता त्राहिमाम है. स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं. लोगो को खांसी और दम्मा धीरे धीरे अपने गिरफ्त में ले रहा है. टाटा कम्पनी सुबह और शाम दोनों वक्त पानी का छिड़काव नहीं किया तो अन्यथा बाध्य होकर समिति 30 दिसंबर को कोयले और बालू का ट्रांसपोर्टिंग का चक्का जाम कर दिया जाएगा. जिसका जिम्मेवार टाटा कंपनी चीफ का होगा. मौके पर जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, मन्नु महतो, निर्मल कुमार निषाद, श्री धर पान्डे, हसीब खान, असगर मियां, मुकेश गुप्ता, मंगल चौहान, महेश साव, अजय चौहान, संतोष पासवान, रिना देवी, बिन्दवा देबी, सुमित्रा देवी, कयुम अन्सारी आदि उपस्थित थे.

Related posts