मेदिनीनगर: पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी गांव निवाशी रामदेव बैठा की पत्नी जनाका देवी उम्र 65 वर्ष शुक्रवार की सुबह अपने छोटा बेटा और पुरोह से झगड़ा कर घर में रखें कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास की जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।