जमशेदपुर : सैमसंग ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत दोनों संस्थान के इंजीनियर्स, प्रोफेसर और छात्र संयुक्त रूप से एआई रिसर्च पर काम करेंगे। सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, नोएडा (एसआरआई-नोएडा) ने प्रमुख विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर पांच साल की अवधि के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर आईआईटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें आईआईटी कानपुर द्वारा संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं शामिल होंगी। छात्र, संकाय और सैमसंग इंजीनियर, छात्रों को उद्योग के लिए तैयार होने में मदद कर रहे हैं। ये अनुसंधान परियोजनाएं स्वास्थ्य, दृश्य, फ्रेमवर्क और बी-2-बी सुरक्षा जैसे क्षेत्रों और जेनरेटिव एआई व क्लाउड जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों तक फैलेंगी। वहीं अनुसंधान परियोजनाओं के अलावा एमओयू एआई, क्लाउड के साथ-साथ अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे प्रमुख प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सैमसंग इंजीनियरों को कौशल बढ़ाने के अवसर प्रदान करना चाहता है। एमओयू पर एसआरआई नोएडा के प्रबंध निदेशक क्युंग्युन रू और आईआईटी कानपुर के डीन अनुसंधान और विकास प्रो. तरुण गुप्ता ने निदेशक प्रो. एस गणेश की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए हैं। मौके पर प्रो. संदीप वर्मा, रसायन विज्ञान विभाग, प्रो. तुषार संधान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग समेत सैमसंग के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
सैमसंग ने आईआईटी कानपुर के साथ की साझेदार
