मेदिनीनगर : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सांगबार गांव निवासी कयूम अंसारी के पुत्र रईस अंसारी उम्र 10 वर्ष रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बारे में घायल के पिता कयूम अंसारी ने बताया की रविवार को दोपहर सभी परिवार टेंपो पर सवार होकर नावाबजार अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे।इसी बीच चाय नाश्ता करने के लिए सभी लोग टेंपो से उतर कर बाना गांव होटल के पास रुके थे।तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के झटके से रईस अंसारी सड़क पर…
Read More