गढ़वा : चिनिया थाना क्षेत्र के विलयती खैर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि 12:00 बजे जंगली हाथी ने मिट्टी के मकान में सो रही भिखूपल की पत्नी 60 वर्षीय फूल कुमारी देवी नामक महिला को कुचल कर मार डाला।घटना के समय महिला अपने परिजनों के साथ मिट्टी के मकान में सोई हुई थी।इसी दौरान अपने झुंड से बिखरा एक जंगली हाथी विलायती खेर गांव पहुंचा उसने मकान में तोड़फोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया ।अंदर प्रवेश करते ही जैसे ही उसकी नजर महिला पर पड़ी 60 वर्षीय महिला फूल…
Read More