मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के चियांकी करमाही टोला निवाशी सतेंद्र प्रशाद गुप्ता के पुत्र जितेश कुमार गुप्ता ने बताया की 26 मार्च 2024 को उनके घर में चोरी की घटना हुआ था।चोर घर में रखे करीब 8 लाख के समान की चोरी कर फरार हो गए थे।उन्होंने कहा की इस घटना को हुवे तीन माह बीत चुका है परंतु अभी तक शहर थाना की पुलिस द्वारा चोरी की घटना का उदभेदन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया की जिस दिन उनके घर में चोरी हुआ वह अपने गांव में थे।पड़ोसियों…
Read More