मेदिनीनगर : पलामू एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक और अवैध बीड़ी/केन्दू पाता लदा एक टेंपो को को जब्त किया है।इसके साथ ही अवैध काम ने संलिप्त दो लोगो को भी गिफ्तार किया है।इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि 5 जून की रात्रि में पांकी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोयला लदा एक ट्रक गलत रुट का इस्तेमाल कर पांकी थाना क्षेत्र से गुजर रहा है साथ ही अवैध बिड़ी/केन्दु पत्ता…
Read More