मेदिनीनगर : सतबरवा थाना क्षेत्र के कंचन ढाबा में बीती रात जबरदस्ती शराब मांगने को लेकर हुई झड़प और गोलीकांड मामले में तीन आरोपियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक 27.07.2024 को वादी सुधीर प्रसाद उम्र 46 वर्ष महेन्द्र प्रसाद ग्राम व थाना सतबरया, जिला – पलामू के द्वारा एक लिखित आवेदन दिये कि इनके इनके होटल कंचन ढ़ाबा पर स्कॉर्पियो एवं SUV से 03 (तीन) व्यक्ति आए और इन पर जान मारने के नियत से…
Read More