टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम में स्कूलों को दिया गया उत्कृष्ट गतिविधि क्लब पुरस्कार

जमशेदपुर : 2016 में शुरू हुआ उत्कृष्ट गतिविधि क्लब पुरस्कार टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) का एक अनूठा प्रयास है और जो शहर के स्कूलों को समग्र छात्र विकास के लिए गतिविधि क्लबों का लाभ उठाने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है। ताकि अपने छात्रों और समाज पर क्लबों के प्रभाव को रेखांकित किया जा सके। उक्त कार्यक्रम 23 जनवरी को गोलमुरी स्थित क्लब सभागार में आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष 16 स्कूलों के कुल 23 गतिविधि क्लबों ने अपना काम प्रस्तुत किया। छात्र सदस्यों और शिक्षक मॉडरेटर द्वारा गतिविधि क्लब प्रस्तुतियों का मूल्यांकन 2 सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया। जिसमें आशु तिवारी, प्रिंसिपल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल और डॉ रेनू महाशब्दे, शिक्षाविद एवं अध्यापिका शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरुआत टीईईपी एग्जीक्यूटिव विद्या बट्टीवाला के स्वागत भाषण और जूरी के परिचय सत्र के साथ हुई। जिसके बाद गतिविधि क्लब की प्रस्तुतियां हुईं। इस दौरान टिनप्लेट लेडीज वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष संध्या मूर्ति ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। छात्रों और शिक्षक-संचालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने विभिन्न क्लबों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना भी की। कार्यक्रम का समापन जूरी सदस्य आशु तिवारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ टीमों की घोषणा (उनकी प्रस्तुति के क्रम में) के साथ हुआ।

 

 

क्रम संख्या

स्कूल

क्लब का नाम

 

1

केपीएस बर्मामाइंस

इंटरनेट क्लब

 

2

तारापोर स्कूल एग्रिको

सेफ क्लब

 

3

केरला समाजम मॉडल स्कूल

ज्योति क्लब

 

4

गुलमोहर हाई स्कूल

यंग लीडर्स क्लब

 

5

केपीएस कदमा

ग्रीन वर्रियर्स

 

6

जेएच तारापोर स्कूल

कंप्यूटर क्लब

 

7

केपीएस मानगो

रीडर्स क्लब

 

8

विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया

कराटे क्लब

Related posts