शहर की जमीन टाटा लीज की और हजारों रुपए किराया उठा रहे दबंग

– बिस्टुपुर खाओ गली और डायगनल रोड गैरेज लाइन में चलता है धंधा

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर समेत हजारों एकड़ जमीन टाटा स्टील कंपनी द्वारा राज्य सरकार से लीज पर ली गई है। जिसमें बिस्टुपुर क्षेत्र भी शामिल हैं और यहीं पर टाटा स्टील कंपनी भी स्थित है। बावजूद इसके कुछ दबंग किस्म के लोग टाटा स्टील की लीज जमीन को किराए पर देकर रोजाना हजारों रुपए कमा रहे हैं। मगर इसकी भनक न तो कंपनी के अधिकारियों को है और न ही जिला प्रशासन को। जिसका फायदा उठाकर जमीन किराए पर देने का यह खेल खेला जा रहा है। अगर हम बात करें बिस्टुपुर क्षेत्र की तो यहां खाओ गली और डायगनल रोड गैरेज लाइन में यह धंधा फल-फूल रहा है। जहां स्थानीय के द्वारा गैरेज लाइन की जमीन पर कब्जा कर उसे रोजाना किराए पर दिया जा रहा है। इसी तरह खाओ गली में ठेला लगाकर जमीन कब्जा किया गया है और जिसके एवज में हजारों रुपए की कमाई दबंगों द्वारा की जा रही है। वहीं खाओ गली में सड़क के दोनों तरफ ठेला लगाकर कब्जा कर लिया गया है। जिससे सुबह-शाम जाम की स्थिति हमेशा ही बनी रहती है। सिर्फ यही नहीं, यहां आए दिन मारपीट की घटना भी घटते रहती है। बताते चलें कि बीते दिनों दो पत्रकार के साथ भी यहीं पर मारपीट की घटना घट थी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यहां ठेलों की आड़ में अड्डेबाजी भी होती है। अब देखना यह है कि कब तक इसपर कार्यवाही की जाती है।

Related posts