हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल

मेदिनीनगर : पलामू एसपी के निर्देश पर पांकी थाना की पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि दिनांक-02.06.2024 को अहले सुबह सूचना मिली की पांकी थाना अन्तर्गत बरदाग के जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है।

इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में एक टीम को बरदाग जंगल के लिए भेजा गया। बरदाग जंगल में पुलिस टीम को एक अज्ञात शव मिला, जिसके पहचान हेतू आस-पास के थाना से संपर्क की गई तो लेस्लीगंज थाना के द्वारा बताया गया कि दिनांक-30.05.2024 से एक व्यक्ति लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिन्ड्रा गाँव से लापता है। तत्पश्चात उरा लापता व्यक्ति के परिजनों को बरदाग जंगल के घटना स्थल पर लाया गया। परिजनों के द्वारा तय की शिनाख्त सुनेश्वर यादव, पिता-कमलदेव यादव, ग्राम-पिन्ड्रा, थाना-लेस्लीगंज, जिला-पलामू के रूप में की गई। परिजनों के द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र दिनांक-30.05.2024 से लापता है। मृतक सुनेश्वर यादव के द्वारा उक्त तिथि को घर से निकलने से पहले बताया गया था कि वह अपने दोस्त 1. मुकेश कुमार 2. कुलदीप उराँव 3. सोनू कुमार के साथ कही जा रहा है।तदोपरांत पुलिस टीम के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी के उपरान्त मृतक सुनेश्वर यादव के तीनों दोस्तों को ग्रामीणों के मदद से पुछ-ताछ के लिए लाया गया। कड़ाई से पुछ-ताछ के उपरान्त तीनों दोस्तों के द्वारा स्वीकार किया गया कि सोनु कुमार, पिता-ननकु भुईयाँ, ग्राम-नगड़ी, रतनपुर, थाना-पांकी, जिला-पलामू सुनेश्वर यादव से माह जनवरी-2024 में 3000/- रुपया उधार के रुप में लिया था।

जिसे वापस करने के लिए सुनेश्वर यादव के द्वारा हमेशा धमकी दिया जाता था एवं गाली-गलौज किया जाता था। इस पर तीनों दोस्तो के द्वारा सुनेश्वर यादव की हत्या की योजना बनाई गयी। दिनांक-30.05.2024 को तीनों दोस्त सुनेश्वर यादव के साथ बरदाग जंगल में खाया पिया और शाम 07.30 बजे सुनशान होने पर बरदाग के जंगल में ही सुनेश्वर यादव की पत्थर से कुचकर तीनों दोस्तों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। तत्पश्चात शव को छुपाने के उदेश्य से घटना स्थल से करीब 150 मी0 की दूरी पर ले जाकर पत्ता से ढक दिया। इसके साथ ही मृतंक सुनेश्वर पानव की बाईक को माड़न के जंगल में ले जाकर फेक दिया। घटना स्थल का मृतक का पर्स, चप्पल, कपड़ा एवं नाइन के जंगल से बाईक की बरामदगी की गई है साथ ही हत्या करने के लिए इस्तेमाल की गई पत्थर की बरामदगी अभियुक्तों के निशानदेही पर की गई है।उक्त घटना के संबंध में मृतक सुनेश्वर यादव के पिता-कमलदेव यादव, पे०-स्व० बेलाश यादव, सा०-पिन्ड्रा, थाना-लेस्लीगंज, जिला-पलामू के फर्दव्यान के आधार पर पांकी थाना कांड सं0-70/2024 दिनांक-02.06.2024 धारा- 302/201/34 भा0द0वि0 में दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए आज दिनांक-03.06.2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बरामदगी खुन लगा हुआ पत्थर, पर्स, चप्पल, कपड़ा, बाईक।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मुकेश कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता जोधी भुईयाँ

2. कुलदीप उराँव, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-प्रयाग उरांव, दोनो ग्राम- करमाटांड, होटाई 3. सोनु कुमार, उग्र करीब-26 वर्ष, पिता-ननकु उराँव, ग्राम-नगड़ी, तीनों थाना-पांकी, जिला-पलामू ।

छापामारी दलः-

पॉकी थाना पुलिस, पलामू ।

Related posts