बडकागांव : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरली गांव से एक मामला प्रकाश में आया है एक महिला ने अपने ही गांव के रांची में रानी एसपी कोठी कार्यरत पुलिस जवान रामचंद्र उर्फ चन्द्रू पासवान के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने व मंगलसुत्र छीनने का आरोप लगाते हुए बड़कागांव थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. यह मामला सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया में दिखाया गया है कि पुलिस के जवान महिला के साथ मारपीट कर रहा है.
बताते चलें कि घटना दिपावली के दिन घर में सजाने वाला सिरिज लाईट खरीदने को लेकर मामूली विवाद से शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया. मार-पीट इतनी बढ गई कि उक्त जवान महिला पर हाथ उठाकर पिटाई कर दिया.
इस संबंध में पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा है कि मैं अपने परिवार वालों का जीवन यापन करने के लिए दिवाली में सजाने वाले सिरिंज लाइट बेच रही थी कि चंद्र पासवान मेरा सिरिंज लाइट बिना पैसा दिए ले जा रहा था. इसी क्रम में मैंने उसे पैसे की मांग की तो वह अपनी पुलिस की रौब दिखाते हुए हमसे बोलने लगा कि तुम हमसे पैसे लोगी मैं पुलिस वाला हूं मैं तुम्हारा दुकान बंद कर दूंगा. तुमको मार दूंगा और बोलते ही बोलते हमसे उलझ गया और मुझे मारने लगा. वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया है. कांड संख्या 345/23 आईपीसी की धारा 341,323, 379,354,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और इसपर जांच पड़ताल शुरू कर दिए है.
क्या कहना है जनप्रतिनिधियों का
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता का कहना है कि उक्त महिला को अगर न्याय नहीं मिली तो आंदोलन किया जाएगा. प्रमुख फुलवा देवी एवं उनके प्रतिनिधि हेमंत भुइयां ने महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी पुलिस जवान को निलंबित करने की मांग की है.