अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा के अगुवाई में स्टेशन पर लोगो के बीच एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियाँ बांटी
कतरास: दिनांक 10/01/24 को डी सी सवारी गाड़ी को पुनः चंद्रपुरा से धनबाद चालू होने पर सिजुआ स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में सिजुआ जोगता पुराना श्याम बाजार मोदीडीह 10 नंम्बर मोड के लोग सिजुआ स्टेशन पर पहुचे और डी सी ट्रेन कई सालो से बंद थी. जो बुधवार को चलने पर लोगो ने मिठाई बांट कर खुशी जाहीर किया. साथ ही भाजपा नेता सुरेश महतो तथा जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने सिजुआ स्टेशन मास्टर को माला पहनाकर सम्मानित किए, तथा डी सी सवारी गाड़ी को सिजुआ स्टेशन पर पहुंचते ही अनुज कुमार सिन्हा के साथ कई लोगों ने ड्राइवर को माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया, मौक़े पर शंकर चौहान, बिनय सिंह, मनोज महतो, अनील महतो, रंजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।