जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से जमशेदपुर समेत सम्पूर्ण कोल्हान वासियों खासकर मिथिलावासियों के लिए एक और चिरप्रतीक्षित रेल सेवा यथाशीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने टाटानगर से जयनगर वाया दरभंगा तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने संभावित समय सारिणी भी जारी कर दी है। संजय आर नीलम डायरेक्टर कोचिंग ने इसको लेकर अनुमोदन पत्र भी जारी किया है। बताते चलें कि गत दिनों सांसद ने चुनाव के पूर्व इस आशय का आश्वासन मिथिला सांस्कृतिक परिषद व मिथिला वासियों को दिया था। साथ ही इस दिशा में गंभीर प्रयास भी किया था। वहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की थी। लेकिन चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण इस संबंध में प्रगति नहीं हो सकी थी। मगर तिसरी बार मोदी सरकार के आते ही उनकी गारंटी के रूप में यह सौगात मिथिलावासियों को मिली है। इस ट्रेन का ठहराव जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, जर्सीडीह, धनबाद, कोटशिला, मुरी, चांडिल और टाटानगर स्टेशन पर होगी। वहीं ट्रेन टाटानगर स्टेशन से संध्या 6:25 बजे खुलकर अगले दिन 11:25 बजे जयनगर पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि सांसद विद्युत वरण महतो ने बीते 8 जूलाई को टाटानगर से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक कोलकाता गार्डन रीच स्थित मुख्यालय में मुलाकात कर उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा था।साथ ही सांसद ने इस महती कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। इसी तरह उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनका लक्ष्य जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ कराना होगा।