वन विभाग की लापरवाही से पौधारोपण क्षेत्र से काटे गए हजारों पेड़

गढ़वा: भवनाथपुर सिघिंताली मुख्य पथ के बगल में मुस्कयनी पहाड़ पर एक दशक पूर्व वन विभाग से लगाए गए पेड़ को वन विभाग के कर्मी के लापरवाही से हजारों हरे पेड़ को काट लिया गया है। बावजूद वन विभाग मूक दर्शक बना रहा ।ग्रामीणों के शिकायत पर कुछ लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम का करवाई की गई है ।फिर भी लगातार हरे पेड़ों की कटाई रोकने में वन विभाग असक्षम साबित नही हो रहा है।ग्रामीण प्रमोद दुबे ,राकेस कुमार , रमेस राम ,राजू कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,अख्तर अंसारी , इबरान अंसारी ने बताया की अहले सुबह ,दो पहर या जब अंधी तूफान आता है तो लोग उक्त पहाड़ी में लगे खैर ,शीशम ,सीधा की लकड़ी काट कर जलावन या अन्य निजी कार्य के लिए रोज हरे पेड़ को काट रहे है ।अबतक हजारों पेड़ इस पहाड़ी में काट चुके है कई बार ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मी को दूरभाष पर दिया गया परंतु कर्मी कभी जिला से बाहर होने का या देख लेने की बात कह कर टाल देते है ।जिसके कारण दिन प्रतिदिन हरे पेड़ काट कर लोग ले जा रहे है।बताते चले की एक दशक पूर्व वन विभाग के द्वारा उक्त पहाड़ी में लगभग दस हजार पौधा रोपण कराया गया थे जिसमे खैर ,शिसम ,सीधा ,चकबंदी , चीड़ जैसे पौधा अब पेड़ का रूप ले लिया है । पहाड़ी के तीन ओर से घिरा गांव बसा है ।जिसके आसपास के लोगों के द्वारा ही पेड़ों की कटाई की जा रही है।इस बाबत वन रक्षी अनूप सिंह ने पूछे जाने पर बताया की हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत पर कई बार कुछ लोगों पर कानूनी कारवाई की गई है पहाड़ी के आसपास लोग वन क्षेत्र को अतिक्रमण कर निवास कर रहे है उन्ही लोगों के द्वारा चोरी छिपे पेड़ों की कटाई की जा रही है।

Related posts