बहरागोड़ा में टुसू पर्व की तैयारी में जुटे ग्रामीण बच्चे

जमशेदपुर : राज्य का प्रमुख पर्व टुसू की आहट से बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामीण बच्चे इसको लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इससे पूर्व ताड़ तथा खजूर के पत्तों से कुमा बनाने की तैयारी में बच्चे पूरी तरह से मगन है। जिसके तहत बच्चे ताड़ और खजूर के पत्तों को काटकर सुखा भी रहे हैं। ताकि पर्व के दिन रात्रि में स्नान के बाद ठंड से राहत के लिए इन पत्तों में आग लगाकर तापेंगे। जिसको लेकर बच्चों ने तालाब और नदी के किनारे ताड़ व खजूर के पत्तों से कूमा बनाने में जुटे हुए हैं। साथ ही खेत में गिरे पराली को भी इकट्ठा कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों द्वारा पत्तों को काटकर ले जाते हुए सहज ही देखा जा सकता है। इस बार टुसू पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

Related posts