पटमदा प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय के दो जर्जर कमरे हुए ध्वस्त, भाजपा नेता ने की नया भवन बनवाने की मांग

जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड बांगुड़दा स्थित प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय का जर्जर भवन के दो कमरे दो दिनों पहले ही ध्वस्त होकर गिर गए। वहीं संयोग रहा कि जिस दिन यह घटना घटी उस दिन स्कूल बंद था। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। अभिभावकों से इसकी जानकारी पाकर बुधवार भाजपा नेता विमल बैठा मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से मामलें की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के बुलावे पर इससे पहले भी वे स्कूल पहूंचकर जर्जर भवन का जायजा ले चुके हैं।

उस समय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर जर्जर भवन को तोड़ने के लिए मांग भी की गई थी। मगर शिक्षा विभाग ने न तो जर्जर भवन को तोड़वाया और न ही तोड़ने के लिए आदेश जारी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल खुला रहते हुए अगर भवन गिर जाता तो निश्चित रूप से बड़ी घटना घट सकती थी। यह जर्जर भवन वर्तमान कक्षाओं से सटी हुई थी। जिसमें बच्चों का आना जाना लगा रहता था। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द नया भवन निर्माण करने की मांग भी की है।

Related posts