सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गंझू बने आजसू केंद्रीय सचिव सह चतरा लोकसभा प्रभारी 

सिमरिया: सिमरिया के पूर्व विधायक गणेश गंझू को आजसू पार्टी का केंद्रीय सचिव सह चतरा लोकसभा प्रभारी मनोनीत किया गया है। इस बाबत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने पत्र जारी कर उन्हें बधाई दी है तथा आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को एक नई दिशा और ऊंचाई प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उनका मनोनयन केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर किया गया है तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इधर पूर्व विधायक ने अपने मनोनयन पर केंद्रीय अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है तथा दिए गए जिम्मेवारी का अनुपालन निष्ठा और समर्पण भाव से करने का संकल्प व्यक्त किया है।

 

सिमरिया एसडीओ ने रामनवमी की झांकी पर लगाए कड़े नियम कानून

 

17 अप्रैल की संध्या से 19 अप्रैल की सुबह तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

 

सिमरिया निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में दसमी तिथि को रामनवमी की निकलने वाली झांकी जुलूस पर अनुमंडल प्रशासन ने कड़े नियम कानून लगाए हैं तथा इनका अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया है। उक्त नियम कानून के अनुपालन का निर्देश मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज की अध्यक्षता में की गई बैठक में दिया गया है। बैठक में एसडीपीओ अजय केसरी, बीडीओ विनय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार और महासमिती साहित समस्त अखाड़े के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे। लगाए गए नियम कानून में डीजे मालिकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमित संख्या में डीजे लगाना और उसकी आवाज भी निर्धारित डिसएबल से कम रखना सुनिश्चित किया जा सके। अखाड़े के अध्यक्ष सचिव को किसी मस्जिद के सामने किसी भी हाल में झांकी जुलूस का ठहराव नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है। बैठक में अध्यक्ष सचिव को नशापान करने वाले युवकों को जुलूस में शामिल नहीं करने का निर्देश दिया गया है अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जुलूस में डीजल, पेट्रोल जैसे आग लगने वाले करतब नहीं दिखाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में 17 अप्रैल की संध्या से 19 अप्रैल की सुबह तक प्रखंड मुख्यालय में भारी वाहनों का प्रवेश भी निषिद्ध किया गया है। इसके अलावा सभी अखाड़ों को जुलूस का मार्ग, जुलूस प्रारंभ और समाप्त करने का समय की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का सहित विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अन्य कई निर्देश दिए गए हैं।

Related posts