सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मेदिनीनगर: वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को पहली बार पलामू से गुजरी. पलामू के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया, जबकि गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने ट्रेन का स्वागत किया है।पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन पलामू के इलाके से होकर गुजरेगी. रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से पलामू होते हुए पटना जाएगी. वहीं सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से पलामू होते हुए टाटानगर जाएगी।डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सांसद वीडी राम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से पलामू के लोगों को काफी फायदा होगा. इस ट्रेन से यात्री पटना और टाटानगर कम समय में पहुंच सकते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाएगा।वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से रेल यात्रियों में काफी खुशी दिखी. डालटनगंज से पटना जाने वाले रेल यात्री विकास कुमार ने बताया कि वंदे भारत का शुरू होने से काफी फायदा होने वाला है. पटना से सभी जगह के लिए एयर कनेक्टिविटी भी है. वहीं टाटानगर से डाल्टनगंज तक का सफर करने वाले सत्येंद्र कुमार और उनकी पत्नी ने बताया सफर कभी आरामदायक था और इस रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जरूरी थी।पलामू में डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा. रविवार को 21893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 5:30 में टाटानगर से खुलेगी, इसके बाद चांडिल में 6:10, मुरी में 7:13, बरकाकाना में 8:30, जबकि डाल्टनगंज 10:42 और गढ़वा रोड में 11:50 में रुकेगी. गढ़वा रोड से खुलने के बाद सोननगर में 13:10, गया 14:30 और पटना में 15:55 में पहुंचेगी।वहीं 21984 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 13:20 में खुलेगी, गया में 14:40, सोननगर में 15:55, जबकि गढ़वा रोड 17:35 और डाल्टनगंज में 18:03 रुकेगी. डाल्टनगंज से खुलने के बाद बरकाकाना 20:50, मुरी 21:50, चांडिल 22:53, टाटानगर 23:55 में पहुंचेगी।वंदे भारत से डाल्टनगंज से पटना तक का किराया 1110 रुपये, डाल्टनगंज से गया तक 965 रुपये, डालटनगंज से सोननगर तक 825 रुपये, डाल्टनगंज से टाटा 1060 रुपये, डाल्टनगंज से मुरी 905 रुपये, डाल्टनगंज से चांडिल का किराया 1020 रुपये निर्धारित है।