सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती में उत्पाद विभाग ने मारा छापा, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद 

 

जमशेदपुर : जिले की सहायक आयुक्त बिमला लकड़ा को अवैध रूप से विदेशी शराब बोतल बंद कर बेचने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की संध्या लगभग 4 बजे उत्पाद विभाग की टीम ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने खिड़की से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी दीपक यादव को भी गिरफ्तार किया। साथ ही टीम ने मौके से 316.92 लीटर विदेशी शराब, खाली बोतल, ढक्कन व कॉर्क और काफी मात्रा में बोतल में चिपकाने वाला विभिन्न ब्रांड का लेबल भी बरामद किया है। वहीं उत्पाद आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में भी मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts