मेदिनीनगर : शहर के पांकी रोड स्थित मैया बाबू हॉस्पिटल में सतबरवा के बकोरिया की रहने वाली शांति देवी नामक महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया। महिला की उम्र 27 साल है और वह पिछले एक सप्ताह से पेट दर्द से परेशान थी।तीन-चार हॉस्पिटल में दिखलाने के बाद डॉक्टर उसे रेफर कर दिए थे।
इस बीच मैया बाबू हॉस्पिटल में दिखलाई तो सफल ऑपरेशन किया गया और 5 किलो का ट्यूमर निकल गया। डा. कादिर परवेज और डॉ अमित विक्रम प्रसाद ने महिला का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला। बताते चलें कि एक सप्ताह पहले महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। उसके बाद से उसका पेट लगातार दर्द कर रहा था, इसे लेकर वह परेशान थी। सफल ऑपरेशन हो जाने के बाद महिला ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। बताते चले की मैया बाबू हॉस्पिटल हॉस्पिटल में पहले भी कई लोगों का सफल इलाज हो चुका है। जिसके वजह से लोग इस अस्पताल के ऊपर पूर्ण विश्वास रखते हैं।