युवा खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए करेंगे हर संभव सहयोग
गिरिडीह:- गाण्डेय प्रखण्ड के मेदनीसारे पंचायत में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ किस्कू ने कहा कि खेलकूद की प्रतियोगिताएं गांव- देहात की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखरने एवं खेलकूद हेतु उन्हें एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाने में काफी सहायक सिद्ध होती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन कर्ताओं की सराहना की जानी चाहिए। इनके प्रयास से खिलाड़ियों को खेलकूद का बेहतरीन अवसर मिलता है साथ ही दर्शकों के लिए भी ऐसे आयोजन काफी मनोरंजक होते हैं।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि मैं अपने स्तर से खिलाड़ियों एवं आयोजकों का हर संभव सहयोग करुंगा।