एक साल पूरा होने पर 30 जुलाई को जन शक्ति दल का स्थापना दिवस मनाया जायगा
जनशक्ति समागम में जुटेंगे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग: सूरज महतो
धनबाद: कतरास मंगलवार 30 जुलाई को जनशक्ति दल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर रविवार 28 जुलाई को संगठन के प्रधान कार्यालय कांको में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो ने पत्रकारों को संबोधित किया। श्री महतो ने पत्रकारों को कहा कि 30 जुलाई को संगठन का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इस एक वर्ष में ही हमें बाघमारा के लोगों का आपार समर्थन, सहयोग और आर्शीवाद मिला। हमें खुशी है कि हमने जिस सच्चे और नेक इरादे से कदम बढ़ाया था, वह कामयाब होता दिख रहा है। वर्तमान में हजारों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली और सदस्यता अभियान लगातार जारी है। इस समर्थन, सहयोग और विश्वास हेतु बाघमारा की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए हमलोग उक्त तिथि को एक मंच पर आने जा रहे हैं। श्री महतो ने कहा कि स्थापना दिवस को हमलोग एक उत्सव की तरह मनाएंगे। श्री महतो ने बताया कि कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग, जिसमें महिला-पुरूष के साथ युवा वर्ग के लोग शामिल होंगे। श्री महतो ने कहा कि यह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों का समागम है, इसलिए हमने इस कार्यक्रम का नाम ‘जनशक्ति समागम’ रखा है। संगठन सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हजारों बाघमारा वासियों का आभार व्यक्त करते हुए हमलोग उस दिन उन लोगों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने हमारा हौसला अफजाई की। पूछे जाने पर श्री महतो ने कहा बेरोजगारी, अराजकता एवं समस्याओं से परेशान बाघमारा की जनता परिवर्तन के लिए आतूर हैं। यहां की जनता इस बार हरहाल में परिवर्तन चाह रही है। उन्होंने उत्तर में कहा कि हमारा संगठन जनशक्ति दल ने पूर्व में ही मुझे बाघमारा के लिए अपना प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा कर चुका है। इसी अलोक में हमने पिछले साल सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा था। बाघमारा के हर वर्ग ने मुझे समर्थन और साथ देने का भरोसा दिया है। श्री महतो ने कहा कि संगठन में शामिल होने वाले हर व्यक्ति हमारा परिवार है। उसके सुख-दुख में खड़ा रहना हमारा कर्तब्य है। पूछे जाने पर श्री महतो ने कहा कि नेता नहीं हम भाई, भतीजा और बेटे की तरह अपना कर्तब्य निभाएंगे। श्री महतो ने तैयारी को लेकर कहा कि स्थापना दिवस पर हमलोगों ने व्यापक तैयारी की है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा पिछले 25 सालों आगे नहीं बल्कि पीछे गया है। विकास दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता है। इस लिए परिवर्तन की यह लड़ाई जनशक्ति दल की नहीं बल्कि पूरे बाघमारावासियों की है। प्रेसवार्ता में बलराम महतो, सुरेश सिंह, मनोज महतो, महादेव दास, देबू सिंह, सुरेश महतो, संजय अग्रवाल, सोनू सिंह, कुणाल कुमार, सतीश शर्मा, मो सुल्तान, मो अफरोज, प्रवीण शर्मा, सुबोध कुमार, दीपक शर्मा, मो अताउर, मो रहमत, शंपू पांडे, रवींद्र रजवार, राजकुमार तिवारी आदि शामिल थे।