– बांग्लादेश संकट पर भारत ने दो टूक शब्दों में वहां की अंतरिम सरकार से कार्रवाई की जताई उम्मीद
जमशेदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और बढ़ती हिंसा चिंताजनक है। वहीं भारत सरकार ने बांग्लादेश को दो टूक शब्दों में वहां की अंतरिम सरकार से कारवाई करने की उम्मीद जताई है। उक्त बातें रविवार एग्रिको में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कही। वहीं आयोजित बैठक में बांग्लादेश संकट पर भारत ने एक बार फिर बयान जारी कर अपनी चिंता जताई है। साथ ही परिषद ने कहा कि भारत ने लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और कानून-व्यवस्था के मामलों को उठाया है। इन घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया में बढा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। हम आक्रामक बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बैठक में प्रवीण कुमार पांडे ने कहा कि हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के सामने भारत सरकार ने मजबूती से उठाया है।जबकि संस्थापक वरुण कुमार ने कहा कि हम चरमपंथी बयानबाजी में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं। हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्ष लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं। इस दौरान संगठन गीत उमेश शर्मा ने प्रस्तुत किया। जिसके बाद परिचय सत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। वहीं धन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज कुमार सिंह ने किया। अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुआ। मौके पर विश्वजीत, सत्यप्रकाश, दीपक शर्मा, वरुण कुमार
विनय यादव, जितेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अमरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विनेश प्रसाद, राजीव कुमार, निर्मल, अनुपम, उमेश शर्मा, शैलेन्द्र, अमोद, गौतम लाल, एसके सिंह, हरे राम कामत, वीवी ठाकुर समेत अन्य भी मौजूद थे।