धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने विभिन्न क्षेत्रों से आए गरीब, असहाय और अति जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया । विधायक श्री महतो ने कहा कि गरीब, शोषित एवं पीड़ितों को सेवा देने के लिए सदैव भाजपा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के आम जनता अपनी किसी भी समस्या को लेकर सीधा संपर्क कर सकते हैं। मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकरी लक्ष्मण यादव, सीओ बाल किशोर महतो, प्रमुख गीता देवी, राजू शर्मा, बच्चू राय, बैजनाथ प्रसाद, बंटी हरी आदि उपस्थित थे।