अबुआ आवास योजना निरीक्षण कर जियोटेक करने पहुंचे सचिव का विरोध किया ग्रामीणों

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: प्रखंड के इशाकपुर पंचायत में अबुआ आवास योजना का जियोटेक एवं निरीक्षण करने पहुंचा सचिव । ग्रामीणों के जियोटेक का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है की सभी घरों का जियोटेक किया जाए। इसी बात को लेकर इशाकपुर पंचायत के रणडंगा मोर पर ग्रामीणों ने सचिव को घेर लिया। इसी बीच पंचायत के मान्यगण्य लोग पहुंचे और मामला को शांत किया। इधर सचिव का कहना है की इशाकपुर पंचायत में फिलहाल कुल 33 अबुआ आवास योजना के तहत घर बनेगा।आगे जैसे विभाग का निर्देश मिलेगा निरीक्षण कर जियोटेक किया जायेगा।सचिव ने आगे कहा की मुझे आज तक निरीक्षण कर जियोटेक करने का विभाग से आदेश दिया हैं। आज जो कुछ किया गया मेरे साथ विभाग को लिखित में दिया जायेगा।

क्या कहते है ग्रामीण:

इधर ग्रामीणों का आरोप है किया अबुआ आवास योजना के अंत समय में लगभग 224 लोगो का फ्रेश लिस्ट में नाम था।सबका नाम सचिव ने रिजेक्ट लिस्ट में कर दिया, हालाकि सारी बाती जांच का विषय हैं।

Related posts