डुमरी के भरखर में आयोजित हुआ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

पंचायत वासियों ने जमा किए 700 अबुआ आवास एवं 70 पेंशन के आवेदन

गिरिडीह:-आज दिनांक 11 दिसंबर,सोमवार को डुमरी प्रखंड के ग्राम पंचायत भरखर स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

स्थानीय मुखिया सायरा खातून ने कहा कि आयोजन काफी सफल रहा। पंचायत वासियों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अबुआ आवास के 700 एवं पेंशन के 70 आवेदन जमा हुए हैं, अन्य योजनाओं के लिए भी पंचायत के लोगों ने आवेदन जमा किया है।

बीडीओ अन्वेषा ओना एवं सीओ शशि भूषण वर्मा शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बीडीओ ने वहां पर उपस्थित लोगों को शिविर में उपलब्ध सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान पंचायत के लोगों के बीच कंबलों का भी वितरण किया गया।

सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, साईकिल वितरण,गुरुजी-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा,सोना-सोबरन धोती-साडी योजना आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंचायत वासियों की भीड़ शिविर में मुख्य रूप से जुटी।

मौके पर बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशि भूषण वर्मा, मुखिया सायरा खातून, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज अंसारी, शराफ़त अंसारी, मंसूर अंसारी, जाकिर अंसारी, महेश किस्कू, तिलक चंद महतो, बिनोद रजक, अरविंद गिरि, राजु सिंह, डोमन महतो, निरंजन मुर्मु, गणेश महतो, बासो सोरेन एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts