बाल मेला में राष्टीय शिक्षा नीति पर होगा विशेष सेमिनार, बाल सरंक्षण अधिकार पर सत्र किए जाएंगे आयोजित

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित बाल मेले की तैयारी के लिए शनिवार विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में बच्चों के लिए प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत से चर्चा भी की गई। साथ ही बाल मेले में बच्चों के लिए खेलकूद के साथ साथ मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास के कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह मेले में इस वर्ष बच्चों के कैरियर काउंसलिंग समेत कई उपयोगी स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। वहीं विधायक सरयू राय ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कई आयाम हैं और जिसपर सत्र का आयोजन होगा। जो कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने बताया कि बाल मेले से बच्चे अपने सुनहरे भविष्य के लिए कई उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने आज बाल मेला स्थल का जायजा भी लिया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि मेले में बाल विकास, समाज कल्याण, बाल फिल्म प्रदर्शनी, साहित्य, हेल्थ चेकअप कैम्प, फूड स्टॉल जैसे कई स्टॉल लगेंगे। मेला में बच्चों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक और ज्ञानवर्धक स्टेज शो भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चिल्ड्रेन पार्क की साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक तैयारी कर ली जाय। ताकि बच्चों को कोई असुविधा न हो। मौके पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, बाल मेला के संयोजक एसपी सिंह, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, राज सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts