जमशेदपुर : बीती रात्रि मानगो थाना अंतर्गत प्रकाश स्कूल टर्निंग पॉइंट फॉरेस्ट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान सभी युवक बाइक छोड़कर भागने लगे। जिन्हें वहां मौजूद पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ा। मौके पर पूछताछ करने पर युवकों ने दोनों बाइक चोरी के होने की बात कही। जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने चली आई। जहां उनसे पुनः पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की एक और बाइक गोलमुरी बजरंग नगर निवासी राजू के घर पर होने की जानकारी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर वहां से भी एक बाइक बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो आजाद बस्ती रोड नंबर 1 निवासी आफताब और आयान अली (दोनों भाई) और गोलमुरी बजरंग नगर का रहने वाला इस्तेयाजुल हक उर्फ राजू समेत दो नाबालिग भी शामिल हैं। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार आरोपी को पुलिस ने आते हुए देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया। मगर सभी बाइक छोड़कर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद किया गया है। इन आरोपियों के द्वारा मानगो और साकची के अलावा शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से भी बाइक की चोरी की जाती थी। इनके विरुद्ध मानगो में तीन और साकची थाने में एक मामला पूर्व से दर्ज है। इनके पकड़े जाने से बाइक चोरी के कई मामलों का खुलासा भी हुआ है। फिलहाल तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी के अलावा एसआई विवेक कुमार पंडित, आमिर हामजा, महेंद्र कुमार व परवन शाह, एएसआई दीनानाथ चौधरी, आरक्षी 956 भुवनेश्वर चौधरी, 1228 लल्लू विश्वकर्मा और मधुसूदन बानरा शामिल थे।