फाउंडेशन के सचिव बानिज ने एक वर्षीय नन्हें मासूम को किया रक्तदान

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: सदर अस्पताल सोनाजोडी मे इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित अंजना के यादुल शेख के सुपुत्र आहिल शेख उम्र एक साल इस नन्हें मासूम को बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवशयकता पड़ी, डॉक्टर के द्वारा परिजनों को ब्लड चढ़ाने की सलाह दी तभी इलाज संभव हो पायेगा।रात्रि समय अभिभावक यादुल इधर उधर बहुत खोजबीन की परन्तु ब्लड कोई उपाई नहीं हो पाया।फिर परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख से संपर्क किया उसकी पीड़ा सुनते ही स्वंय रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए।संस्था के एक्टिव सदस्यों असिकुल शेख और मोसारफ शेख दोनों मिलकर रात्रि समय पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर चंचकी के युवा समाजसेवी सह इंसानियत फाउंडेशन के सचिव 29 वर्षीय बानिज शेख ने बी पॉजिटिव अपने जीवन मे 5वी बार रक्तदान किया तब जाकर बच्चे का इलाज संभव हो पाया |परिजनों ने संस्था के सभी सदस्यों के लिए ढेर सारी दुआए दिए |खून का कोई मजहब नहीं होता है, दुसरो के रगों मे बहने का आशान तरीका है रक्तदान मौक़े पर असिकुल शेख, मोसारफ शेख, पियूष दास और नवीन कुमार मौजूद रहे है।

Related posts