संजय सागर बड़कागांव : पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. पहली बार वोट डालने वाले युवा -युवती मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद बाहर आते समय वे उत्साहित नजर आए. इसके बाद अंगुली पर लगे अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रूचि दिखाई. सांढ़ पंचायत के अमरदीप पासवान ने कहा की वोट को लेकर काफी उत्साहित थे, आज पहली बार मतदान…
Read MoreCategory: हजारीबाग
चिलचिलाती धूप में पोतों की गोद में बैठकर वोट देने पहुंचे दिव्यांग व वृद्ध
संजय सागर बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड में लोकसभा का चुनाव 127 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चिलचिलाती धूप में 70 से 80 वर्ष के वृद्धों एवं दिव्यांगों को वोट करते देखा गया. वोट करने में दिव्यांग भी काफी रुचि दिखाई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान द्वारा मतदान केंद्रों में पुलिस व जवान तैनात थे. अंचल अधिकारी बालेश्वर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल क्षेत्र में घूम घूम कर स्थितियों की जायजा लेते रहे. बड़कागांव के…
Read Moreबड़कागांव प्रखंड में 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ
संजय सागर बड़कागांव: हजारीबाग लोकसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव प्रखंड के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 127 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो हुआ. लगभग 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ.सुबह 6:00 बजे से ही मतदाता मतदान केंदों में पहुंचकर वोट देने के लिए कतार में लगना शुरू कर दिए थे. शुरुआती दौर में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा. लेकिन बीच में शिथिलता आ गई थी. बावजूद शाम होते-होते मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान बढ़ती चली गई जिसके कारण चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पीछा करते…
Read Moreवोट किसी के दबाव में या पैसे लेकर ना करें: लखिंद्र ठाकुर
बड़कागांव: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को नागरिक अधिकार मंच द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. मंच के संयोजक लखिंद्र ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि वोट दबाव ना करें, और ना ही वोट को बेचे. बल्कि प्रत्याशी को परख कर वोट करें . चुनिये उन्हें, जो हमारे क्षेत्र की भावना को समझें. जनता के सुख दुख में समय दे सके. उन्होंने आगे कहा कि 17 प्रत्याशियों में से कुछ प्रत्याशी एक ही सिद्धांत के है…
Read Moreबड़कागांव में 25 वर्षों से है चुनावी मुद्दा रेलवे स्टेशन या रेल लाइन
संजय सागर बड़कागांव: हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड आज तक रेलवे लाइन से जुड़ नहीं पाया है. हर लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में रेलवे लाइन चुनावी मुद्दा है. बड़कागांव प्रखंड में सीसीएल द्वारा भी कोयलवारी जरजरा पंचायत में है. एवं एनटीपीसी द्वारा भी बड़कागांव के चिरुडीह बरवाडीह में कोयला कोयला खदान खोला गया है. इन दोनों कोयलवारियों से करोड़ों रुपए के हर दिन कोयले का निर्यात किया जाता है. केंद्र सरकार को कोयला से करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हो रही…
Read Moreलोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क अभियान
मेरी जीत होती है तो विस्थापन की समस्या करूंगा दूर : कुंज बिहारी संजय सागर बड़कागांव :लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुंज बिहारी साव बड़कागांव, पतरातू एवं हजारीबाग के कई गांव मोहल्ले में जनसंपर्क कर वोट मांगा. कुंज बिहारी साव बड़कागांव के नापोखुर्द, हरली, बादम, बड़कागांव, हजारीबाग चपवा, बोचो, पतरातू के टेरपा, सांकुल, बंसल भुरकुंडा, लादी, चकोर, गिद्दी, चुंबा आदि गांव में जाकर अपने समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील किया कि क्रम संख्या 5 में सेव छाप बटन अवश्य दबाएं. क्योंकि हजारीबाग की जनता परिवर्तन चाहती…
Read Moreपूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने अनिरुद्ध कुमार के लिए मांगा वोट
संजय सागर बड़कागांव: हजारीबाग लोक सभा प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार जी के साथ पूर्व सांसद भुनेशवर प्रसाद मेहता, बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. गोदलपुरा, हरली, बादाम, काडतरी, बड़कागांव पिपराडीह, विश्रामपुर में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं को वोट मांगा. मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया हमेशा धन बल के विरुद्ध संघर्ष करती रही है. और जनता का आशीर्वाद लगी है. हजारीबाग से जीत भी मिली है. मैं पुनः आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि इस बार भी धन…
Read Moreमुखिया ने कराया पानी टैंकर से पेयजल की व्यवस्था
बड़कागांव: बड़कागांव मध्य पंचायत में मुखिया मोहम्मद तकरीमुला खान के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच पानी टैंकर से पानी आपूर्ति कराया गया. मुखिया ने बताया की मध्य पंचायत के अंबेडकर मोहल्ला के भुइयां टोली पीपल पेड़ के पास , बरगद पेड़ के पास, राय मोहल्ला, एवं बढ़ई मोहल्ला में पानी की समस्या गहराई हुई थी. इसकी सूचना मुझे ग्रामीणों ने दिया. मैं एनटीपीसी के प्रबंधक से मिलकर पानी की व्यवस्था कराया . इन चार मोहल्ले में टैंकर से पानी टैंकर से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पानी की…
Read Moreभाजपा ने किया पथ सभा का आयोजन
संजय सागर बड़कागांव : एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में मंगलवार को बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में एनडीए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा पथ सभा कार्यक्रम के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इसका नेतृत्व भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, पूर्वी मंडल के अध्यक्ष खेमलाल महतो ने किया. मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो के द्वारा कजरू चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. टीकरीटांड, तलसवार बस्ती, परेवातरी, निमियांटोला, पलांडु, कुंदरु, पतरा, सोहादी, बगाही, दिपदहा, बगपंजा, धोबीटोला, उरदाटांड, जोभिया, लमकीटांड होते हुए पुरे…
Read Moreहरली पंचायत में पथ भ्रमण कार्यक्रम के तहत पैदल भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील
बड़कागांव : बड़कागांव पूर्वी उरीमारी मंडल के हरली पंचायत में मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के द्वारा पथ भ्रमण कार्यक्रम के तहत पैदल भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में भारी से भारी संख्या में क्रम संख्या 2 कमल निशान पर मतदान करने की अपील लोगों से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंसस कौशल्या देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र महतो, बिगेश्वर महतो,…
Read Moreगोंदलपुरा के कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन
बड़कागांव : प्रखंड के गोंदलपुरा में बड़कागांव पुर्वी उरीमारी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो एवं मंडल कार्य समिति सदस्या देवंती देवी के समक्ष नरेंद्र मोदी एवं भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के उम्मीदवारी से प्रभावित होकर कई युवकों ने पार्टी में शामिल हुए सभी शामिल हुए लोगों ने एक स्वर में कहा की भाजपा प्रत्याशी मनीष जयसवाल को भारी बहुमत से जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे एवं जल्द ही कई और लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे। पार्टी में शामिल होने वालों में आनंद कुमार यादव, चंद्रशेखर कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, लखन कुमार…
Read Moreचेपाकला में मंडप पर्व को लेकर बैठक
बड़कागांव : प्रखंड के चेपाकला गांव में मंडा पूजा मानने को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य अनिकेत नायक ने किया. मुखिया अनिकेत नायक ने कहा कि मंडा पूजा संस्कृति व परंपराओं का प्रतीक है मंडा पूजा , चेपाकला गांव में विगत 150 वर्षों से मंडा पूजा मनाया जा रहा है. 17 जून को मेला का आयोजन किया जाएगा. फुलखुंदी व दहकते अंगारों पर पैदल चलकर मंडा पर्व के खंभे में लगे लाठ में शिव भक्त झूलेंगे.मौके पर मुखिया अनिकेत कुमार नायक दिनेश्वर महतो, योगेन्द्र साव,बिजू महतो,मनोज साव,रामलखन करमाली,शतीस कुमार,अजित…
Read Moreबड़कागांव का है विस्थापन मुख्य चुनावी मुद्दा, मतदाता जागरूक
संजय सागर बड़कागांव : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बड़कागांव में सबसे बड़ी चुनावी मुद्दा विस्थापन है. यहां विस्थापन के विरुद्ध 2007 से आंदोलन किया जा रहा है. यहां के लोग जल, जंगल, जमीन बचाने को लेकर कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया .इसके नेतृत्व में कई आंदोलन भी हुए. तत्कालीन मंत्री योगेंद्र साव के नेतृत्व में भी बड़कागांव केरेडारी में विस्थापन को लेकर आंदोलन भी किया गया. बड़कागांव के चेपाखुर्द तालाब में 2016 में विधायक निर्मला देवी द्वारा जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया था .पूर्व विधायक लोकनाथ महतो…
Read Moreमंडप निर्माण को लेकर कमेटी का गठन
बड़कागांव : तलसवार पंचायत के ग्राम कोयलंग जिउतिया मंडप प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता देवनारायण गांझू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि मंडप का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष देवनारायण गंझु, उपाध्यक्ष बालेश्वर गंझू, सचिव बबलू गंझू, सहसचिव अनिल गंझू, कोषाध्यक्ष प्रकाश गंझू, सह कोषाध्यक्ष सुधु गंझू, मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद कुमार उर्फ ज्ञानी, कार्यकारिणी सदस्य गणेश कुमार, दिनेश गंझू, जोधी गंझू, कार्तिक गंझू, शंकर गंझू, महेंद्र गंझू, प्रेमचंद प्रसाद, जयनाथ महतो, सुधु गंझू, भूखन गंझू,…
Read Moreसरगम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को मिली उत्कृष्ट सफलता
बड़कागांव : बड़कागांव के रेंज ऑफिस के सामने स्थित सरगम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वी कक्षा में परचम लहराया. इस विद्यालय के करण 93 प्रतिशत लाकर बना स्कूल के प्रथम टॉपर, सुप्रियम पांडे 92 % लाकर द्वितीय टॉपर, अनुज दांगी 90% लाकर तृतीय टॉपर बना. इसके अलावा चंदन कुमार 88% श्याम बेदिया 85%, सोनू प्रजापति 82% , अनीश मेहता 80%, तेजस्वी 80%, निशु 78% , कृति 77%,पीयूष मेहता 74%, तनिषा, विवेक, विचित्र ,श्रवन, अनुष्का, आर्यन लक्की कुमार इत्यादि कुल 40 बच्चों ने शत प्रतिशत अंक लाया.स्कूल के…
Read Moreबड़कागांव के मतदाताओं ने कहा महंगाई, बेरोजगारी, विस्थापन, प्रदूषण है चुनावी मुद्दा
संजय सागर बड़कागांव: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के मतदाता उत्साहित है. यहां के मतदाताओं का कहना है कि नदी, तालाब, जंगल को बचाने वाले एवं महंगाई पर नियंत्रण करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. एम एस आई केयर एंड ऑप्टिकल के मुकेश कुमार का कहना है कि जो प्रत्याशी बालू माफियाओं से नदियों का अस्तित्व बचाने वाले, जमीनी स्तर पर विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगे. आरती चौधरी का कहना है कि जल, जंगल, जमीन हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ी चुनावी मुद्दा है. जिस राजनीतिक दल की सरकार…
Read Moreभाजपा सरकार के कार्यकाल में लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में है : संजय तिवारी
केंद्र सरकार के दबाव में विस्थापन की बढ़ी है समस्या: झमन बड़कागांव : लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव के सिन्हा परिसर में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रेस वार्ता किया .सर्वप्रथम झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य झमन प्रसाद ने कहा कि भारत का लोकतंत्र व संविधान खतरे में है . केंद्र सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. केंद्र सरकार के दबाव के कारण विस्थापन की समस्या बढ़ी. 20 सूत्री के जिला सदस्य संजय तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कटकमसांडी निवासी दीपू सिंह एवं…
Read Moreबड़कागांव का एक परिवार ने वोट बहिष्कार करने का उपायुक्त को लिखा है पत्र
संजय सागर बड़कागांव: हजारीबाग जिले के बड़कागांव निवासी ने पूरे परिवार कोल कंपनी तथा हजारीबाग शासन प्रशासन से तंग आकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में परिवार के सदस्य बड़कागांव नियर रेंज ऑफिस निवासी अर्जुन सोनी ने हजारीबाग उपायुक्त को पत्र लिखकर वोट बहिष्कार करने की बात कही है. पत्र में वोट बहिष्कार के अलावा पूरे परिवार द्वारा 28 मई 2024 को एनटीपीसी के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा 29 मई 2024 को मुख्य गेट में ताला झड़ने का…
Read Moreचेपाखुर्द में बज्रपात से एक महिला की मौत
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के चेपाखुर्द में टीपू भुइयां की 30 वर्षीय पत्नी ललिता देवी का निधन वज्र पात से हो गई . यह घटना शनिवार के दोपहर की है. मृतिका के परिजनों के अनुसार वह अपने पति के साथ दैनिक कार्य कर रही थी.वह अपने पति के साथ दैनिक कार्य कर रही थी. मृतिका अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गई.
Read Moreबड़कागांव मुख्य चौक में जल जामव से लोगों को परेशानी
संजय सागर बड़कागांव: बड़कागांव मुख्य चौक में जमे हुए पानी चुनाव के इन दिनों नेताओं का मुंह चिढ़ा रहे हैं. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित जुगरा निवास के पास पानी जमी हुई है. इस कारण मोटरसाइकिल वाले कभी-कभार गिरते नजर आते हैं. इस रोड में जुगरा निवास से लेकर तहसील कार्यालय तक डीएमएफटी फंड से नाली का निर्माण 15 महीने पहले हुआ था. इसके बावजूद भी पानी जमने की समस्या जस का तस है.इस रोड से बड़कागांव ब्लॉक, बड़कागांव थाना ,बादम, हरली , उरिमारी,पतरातु , के लिए लोग आना जाना करते…
Read Moreघर से सब्जी बेचने निकले वृद्ध का बज्रपात से मौत
बड़कागांव :बड़कागांव प्रखंड के ग्राम डाड़ी कलां में घर से सब्जी बेचने के लिए निकले वृद्ध की मौत के बज्रपात कारण हो गई. मृतक सिंदवारी निवासी 60 वर्षीय शिवानी राणा है. खेमानी राणा के परिजनों ने बताया कि शनिवार को खेमानी राणा सब्जी बेचने के लिए घर से निकले थे. इस दौरान वे वज्रपात की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. खेमानी राणा अपने पीछे अपनी वृद्ध पत्नी सहित दो बेटों एवं तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए.
Read Moreएनडीए प्रत्याशी ने किया बड़कागांव में रोड शो
संजय सागर बड़कागांव : एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल शनिवार को बड़कागांव में रोड शो कर कमल छाप में वोट देने का आवाहन किया. श्री जायसवाल सर्वप्रथम गुरु चट्टी के गुरदयाल महतो के प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात रोड शो गुरु चट्टी, बड़कागांव मुख्य चौक ,सूर्य मंदिर तक किया. रोड शो का नेतृत्व भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी ने किया.मौके पर सत्येंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, रामपति राम भाजपा चुनाव कार्यालय प्रभारी अवधेश मिश्रा पूर्व उप मुखिया नर्सिंग प्रसाद, अरुण मालाकार, जय नारायण मेहता ,अनिल मिश्रा, आजसू नेता…
Read Moreरोजगार सेवक की पाटीदार को लेकर बीडीओ को आवेदन
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत के रोजगार सेवक तूफानी कुमार मनरेगा योजनाओं में पेटीदार रहने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौपा हैं. आवेदन में पूर्व उप मुखिया सुबोध कुमार एवं वार्ड सदस्य अन्य ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि रोजगार सेवक तूफानी कुमार द्वारा कूप निर्माण में जॉब कार्ड बनाने का ₹500, एग्रीमेंट में ₹20000, मास्टर रोल सत्यापन में ₹1000 लाभुक से लिया जाता है. सुबोध कुमार का क़हना है कि मुझे ब्लॉक से बिरसा कुप निर्माण का कार्य मिला है. जिसमें रोजगार…
Read Moreकांग्रेस चुनाव कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
संजय सागर बड़कागांव :बड़कागांव टैक्सी स्टैंड के पास हजारीबाग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इंडिया प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल मृदु भाषी एवं जन प्रिय नेता है. इन्हें सांसद बनाए जाने से हजारीबाग की जनता के लिए हर क्षेत्र में कल्याणकारी होगा एवं हजारीबाग विकास की गंगा भागी उन्होंने कहा कि भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम का भेदभाव फैला कर वोट लेना जानती है. लेकिन जनता भी समझ चुकी है कि उन्हें जात-पात धर्मवाद…
Read Moreमदर्स डे पर विशेष
कई माताओ ने माता और पिता के रूप में बच्चों को सवारी है जिंदगी संजय सागर बड़कागांव: बच्चों के परवरिश कराने में पिता का तो हाथ होता ही है. लेकिन माता का सबसे बड़ी भूमिका रहती है. क्योंकि मां जन्म से अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा देते रहती है. मां बच्चों को शैशवावस्था से युवावस्था तक हर रूप में शिक्षा दीक्षा देने का काम करती है. ऐसे में ही हजारीबाग जिले के बड़कागांव में कई ऐसे माताएं हैं, जो अपने बच्चों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.…
Read More