जमशेदपुर : 09- जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन को लेकर मतगणना का कार्य 4 जून सुबह 8 बजे से को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगा। वहीं मतगणना की तैयारी का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से लेकर मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर व्यवस्था की बारीकी से जांच भी की। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतगणना से संबंधित टेबल अरेंजमेंट, कंप्यूटर इंस्टॉलेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, सीलिंग अरेंजमेंट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मतगणना कार्य की व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों से विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी भी ली। मीडिया सेंटर में जरूरी व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर मतगणना कर्मियों को सुबह 5:30 बजे हर हाल में पहुंचने का निर्देश भी दिया गया। मतगणना केंद्र पर सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार भी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...