जमशेदपुर : जिला उपायुक्त एवं अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार मानगो जेकेएस कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही 25 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान सभी ने कहा कि हम अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान केंद्र तक जाने का अनुरोध करेंगे। साथ ही आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। इसी तरह स्वीप कोषांग द्वारा छात्रों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की गई। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहित कुमार, मानगो नगर निगम स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी निर्मल कुमार, कार्यालय कर्मी नंदी पूर्ति, गायत्री नायक, तनुश्री, विनय कुमार समेत शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।
मानगो जेकेएस कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
