फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों के सहयोग से बुझाया गया आग
मेदिनीनगर : शहर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थिति रोटरी स्कूल में शुक्रवार की दोपहर एक बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना शहर थाना की पुलिस को दी गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार,टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान,टीओपी 2 प्रभारी अनील कुमार सिंह,ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद,टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश कुमार सिंह,सूर्यनाथ सिंह, सहायक पुलिस के जवान जयंत दुबे घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से बस ने लगे हुए आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग नहीं बुझ पाया।इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया गया।
जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों के सहयोग से बस में लगे हुए आग को बुझाया। यदि समय पर आग नहीं बुझाया जाता तो आसपास में खड़ी बसों को भी नुकसान हो सकती थी।