साकची बाजार शिव मंदिर में हुई सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा

सुल्तानगंज से टैंकर में 12 हजार लीटर गंगाजल लाकर हुआ भगवान शिव का जलाभिषेक

जमशेदपुर: सावन माह के शुभ अवसर पर लगातार तीसरे साल मंगलवार को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में सुलतानगंज से गंगाजल लाकर भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक पूजा किया गया। वहीं शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलू अग्रवाल ने पिता स्व. विनोद कुमार अग्रवाल की याद में इसका आयोजन किया है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया। सुबह 10 बजे से शिव पूजन तथा दोपहर 1 बजे से सुलतानगंज से टैंकर में आये हुए 12 हजार लीटर गंगाजल से भोले बाबा का सहस्त्रघट जलाभिषेक किया गया। साथ ही संध्या 5 बजे से भोले बाबा का विशेष श्रृंगार एवं महाआरती की गई। फूलों की लड़ियों से सजे भोले बाबा का विशेष श्रृंगार श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही थी। इसके बाद श्रद्धाजुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। पूरे दिन ओम नमः शिवाय, जय भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। पूजा के लिए मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। पंडित बिपीन के नेतृत्व में शहर के 13 पंडितों ने सामूहिक रूप से विधिवत पूजा संपन्न कराई। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में मुख्य रूप से अग्रवाल परिवार, साकची शिव मंदिर कमिटी और बाजार के दुकानदारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर समाजसेवी उमेश साह, अशोक चौधरी, सुरेश कुमार कांवटिया, रघुनाथ पांडेय, गिरधारी खेमका, सांवरमल अग्रवाल, अशोक मोदी, पंकज छावछरिया, अरूण बांकरेवाल, निर्मल पटवारी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts