जमशेदपुर : साकची काशीडीह हाई स्कूल के सीनियर विंग (कक्षा नौवीं से बारहवीं तक) के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन कदमा स्थित कुड़ी मोहंती प्रेक्षागृह में शनिवार को किया गया। जिसका शुभारंभ जुस्को फाऊंडेशन स्कूल प्रबंधन के प्रशासक एएफ माडन के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद छात्र- छात्राओं ने मनमोहक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय की सीनियर को-ऑर्डिनेटर बर्निता बासु ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी। साथ ही स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को रिस्पॉन्सिबल चाइल्ड, लीडर फॉर टुमॉरो, डिलिजेंट चाइल्ड, एक्सीलेंस इन एकेडमिक, अगेंस्ट ऑल औड कैटिगरी के साथ-साथ विशिष्ट कौशल के लिए सम्मानित भी किया गया। जिसमें आर्टिस्ट ऑफ काशीडीह हाई स्कूल-प्रांजल पांडे, बार्ड ऑफ काशीडीह हाई स्कूल- अस्मित कौर, बैलेरिना ऑफ काशीडीह हाई स्कूल-अनन्या सिंह), सीबीएसई बोर्ड में विभिन्न संकायों में उच्चत्तम अंक लाने वाले दसवीं और बारहवीं के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
जिनके नाम इस प्रकार हैं :-
बारहवीं
।. पीसीएम (प्योर साइंस) –
लावण्या प्रभा – 92.2 प्रतिशत
2. पीसीबी (बायो साइंस) –
प्रिया महतो – 87 प्रतिशत
3. कॉमर्स –
पूजा कुमारी -91 प्रतिशत
4 स्कूल टॉपर – लावण्या प्रभा – 92 प्रतिशत
दसवीं
अंग्रेजी विषय की टाॅपर –
दिव्या कुमारी 92 प्रतिशत
अरीबा रशीद 92 प्रतिशत
हिन्दी –
वंशिका कुमारी साहू – 95 प्रतिशत
गणित –
अरीबा रशीद 98 प्रतिशत
विज्ञान –
सुदिप्तो घोष 97 प्रतिशत
सामाजिक विज्ञान –
स्मृति विधात्री 99 प्रतिशत
ओवरऑल टॉपर्स –
स्मृति विधार्थी 93 8 प्रतिशत
अरीबा रशीद 93.8 प्रतिशत
सुदिप्तो घोष 93.4 प्रतिशत
ओम कुमार सिंह 92.2 प्रतिशत
कार्यक्रम में प्राचार्य फ्रांसिस जोसेफ के अलावा जुस्को प्रबंधन के अधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उच्चस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और जो अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन और स्कूल एंथम के साथ किया। इस समारोह को सफल बनाने में शिक्षक तथा कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।