अपना धंधा चमकाने के लिए इंस्टिट्यूट वाले ले रहे पेड़ों की जान, कील ठोंक कर लगा रहे एड

जमशेदपुर : अगर वातावरण में पेड़ पौधे न रहे तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है। इसे सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बावजूद इसके कुछ लोग सिर्फ अपने निजी स्वार्थ और धंधा चमकाने के लिए हरे भरे पेड़ों की जान लेने पर तुले हुए हैं। जिससे वन विभाग भी अनभिज्ञ है। ऐसा ही एक नजारा कदमा क्षेत्र के फूड प्लाजा में बन रही बिल्डिंग के सामने देखने को मिला। वहीं बिल्डिंग के पास स्थित एक हरे भरे पेड़ में साकची स्थित एकेडमी ऑफ फैशन आर्ट इंस्टिट्यूट (एएफए) द्वारा कील ठोंक कर ऐड लगा दिया गया। बिना यह सोचे समझे कि इससे पेड़ पर क्या प्रभाव पड़ेगा। वहीं जब हमने एड में दिए गए नंबर पर फोन किया तो महिला ने कहा कि इंस्टिट्यूट के कर्मचारी द्वारा संबंधित पोस्टर लगाया गया है। साथ ही जब हमने उनसे कहा कि ऐसा करना वन विभाग के तहत अपराध के साथ-साथ प्रतिबंध भी है तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। साथ ही इसकी जानकारी इंस्टिट्यूट के मालिक को भी देने की बात कही। बताते चलें कि विगत दिनों वन विभाग द्वारा अभियान चलाकर पेड़ों से ऐसे सारे पोस्टर और ऐड को हटाया गया था। साथ ही लगाने पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी। मगर समय के साथ सब ठंडे बस्ते में चला गया। जिसके कारण पुनः पेड़ों पर एड लगने शुरू हो गए और जो मानव जीवन के लिए काफी खतरनाक है।

Related posts