लातेहार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद सदस्य रविन्द्र तिवारी ने किया बैठक

Niraj संवाददाता

लातेहार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रविन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में परिषदन में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में बालूमाथ से पांकी जाने वाले एसएच -10 सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए आरसीडी को जल्द ही सड़क मरम्मती कराने एवं सभी जरुरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश दिया गया |वहीँ बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस संदर्भ में चर्चा कर दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें एवं सुरक्षा मानकों के पालन किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

साथ हीं बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चौक चैराहो को अतिक्रमण मुक्त करने ,बस स्टैंड , ऑटो स्टैंड के लिए स्थल चिन्हित करने की बात कही गई।श्री तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत ये सुनिश्चित करें कि सड़कों पर गाड़ी पार्क न हो। साथ ही वाहन चेकिंग को लेकर उन्होने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी या पदाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन सवार बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ,नगर प्रसासक राजीव रंजन ,तनवीर राजेश कुमार ,ऋषिराज समेत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री बृद्धावस्था पेंसन योजना के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का डीसी ने किया उद्घाटन

लातेहार : जिला स्थापना समिति की बैठक संपन्न

 

लातेहार : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में निकाला न्याय मार्च

Related posts