राँची: आज 5 मार्च को लोकहित अधिकार पार्टी की एक प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होचर रिंग रोड में सम्पन्न हुई. सम्मेलन का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू ने किया.
उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता , विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सतीश गांधी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी बहुत कम समय में झारखण्ड प्रदेश की एक मजबूत पार्टी बन कर उभरी है. आज के सम्मेलन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी झारखण्ड के सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
राष्ट्रीय महासचिव सतीश गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क देना चाहती है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड प्रदेश प्रभारी डाक्टर जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में आकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद.
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी जनहित में तेजी से सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है . सामाजिक न्याय मिलने तक पार्टी का अभियान जारी रहेगा.
सम्मेलन को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम , पलामु लोकसभा प्रभारी सनन राम भूईयां , हजारीबाग लोकसभा प्रभारी कुंज बिहारी साहू , राजमहल लोकसभा प्रभारी इंद्रदेव मंडल , पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी श्रीमती सुभद्रा सिंकु , चतरा लोकसभा प्रभारी संजय स्नेही , लोहरदगा लोकसभा प्रभारी रामचंद्र भगत , गोड्डा लोकसभा सहप्रभारी टीपलाल साह , खूँटी लोकसभा प्रभारी कांशीनाथ सांगा समेत कई लोग शामिल रहें.