वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ दिवंगत पत्रकार के परिजनों का हुआ सम्मान
-एनएच हिल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन
जमशेदपुर : ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि राजनीतिक करियर की पहली सीढ़ी समय के साथ-साथ आज के युवा पत्रकार साथियों से मिलकर और उन्हें सम्मान देकर मुझे काफी खुशी हो रही है। जब मै झारखंड का मुख्यमंत्री था, तब पत्रकारहित में बहुत सारे कार्य किए। आवास योजना समेत और भी कई कार्य थे। जो नहीं कर पाए। उम्मीद करते हैं राज्य की नई सरकार पत्रकार साथियों के उन हितों पर जरूर ध्यान देगी। उक्त बातें उन्होंने एनएच 33 स्थित होटल एनएच हिल में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह-2024 में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ साथी आज हमारे बीच नहीं हैं और जिसका मुझे गहरा दुख हैं। उन्होंने कहा कि कई प्रेस क्लब को विकसित करने के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ दिवंगत पत्रकारों को सहयोग राशि पांच लाख रुपये देने की शुरुआत की थी। स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन सरकार बदलने के कारण अधूरी रह गई। इसके अलावा समारोह में संपादक गणेश मेहता और यूएन पाठक समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में अध्यक्षता भाषण क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने की। वहीं मंच संचालन कुलविंदर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास श्रीवास्तव ने दिया। इस दौरान प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, उत्तम गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
काम के आधार पर सम्मानित :-
प्रिंट मीडिया में हार्ड स्टोरी के लिए प्रथम स्थान हासिल करने वाले रोहित सिंह, द्वितीय स्थान पाने वाले संतोष मिश्रा व तृतीय स्थान पर रहे उत्तम महतो, प्रिंट मीडिया में फीचर स्टोरी के लिए प्रथम स्थान अर्जित करने वाले परविंदर भाटिया, द्वितीय ऋषभ श्रीवास्तव व तृतीय रहे राजा कर्मकार और प्रिंट मीडिया फोटोग्राफी के लिए प्रथम स्थान पाने वाले सुदर्शन शर्मा, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले मो. परवेज व तीसरे स्थान पर आने वाले अनूप मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पहले स्थान पर आने वाले विजय साहू, दूसरे स्थान पर प्रशांत सिंह राजपूत व तीसरे स्थान पर रहे प्रभंजन कुमार तथा डिजिटल मीडिया पोर्टल में प्रथम स्थान पर रहे आकाश कुमार, दूसरे स्थान पर चरणजीत सिंह और तीसरे स्थान पर रहे मो. शहजादा को सम्मानित किया गया। इनके अलावा 26 वरिष्ठ और 17 दिवंगत पत्रकारों के परिवार के साथ-साथ 19 सहयोगी संस्थान और व्यक्ति को भी सम्मानित किया गया।